गुरुवार, 18 अक्टूबर 2018

ब्रह्मकुमारी संस्थाके एक चर्चासत्रमें - बालक-पालक संबंध कैसे हों

ब्रह्मकुमारी संस्थाके एक चर्चासत्रमें मैं --
बच्चोंके साथ कभी बच्चा बनकर, कभी माता-पिता बनकर, कभी गुरु बनकर तो कभी मित्र बनकर सहना पडता है । और कई बार पद्मपत्रमिवाम्भसा की वृत्ति भी स्वीकारनी पडती है। 
लेकिन यह तथ्य है कि मातापिताका संबल रहे तो बच्चे आत्महत्या नही करेंगे, न पराजयसे हताश होंगे। बहुत संभव है कि अच्छे इन्सान बनेंगे।

https://www.youtube.com/attribution_link?a=9CmVJX3Fna8&u=%2Fwatch%3Fv%3DIr0_fxK6tI0%26feature%3Dplayer_embedded

कोई टिप्पणी नहीं: